गोरखपुर, अक्टूबर 14 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सहयोगी स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रमों का औपचारिक शुभारंभ सोमवार को हुआ। एम्स के बायोकेमिस्ट्री विभाग में आयोजित कार्यक्रम में चार स्नातक पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई। इस पाठ्यक्रम में देश भर के 28 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। एम्स के मुताबिक, इन पाठ्यक्रमों में बीएससी मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (एमएलटी), बीएससी मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी (एमआरआईटी), बीएससी ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी (ओटीटी) तथा बीएससी ऑप्टोमेट्री (ओपीटी) शामिल हैं। प्रत्येक पाठ्यक्रम चार वर्ष के है, जिसमें तीन वर्ष का शैक्षणिक प्रशिक्षण एवं एक वर्ष की इंटर्नशिप शामिल है। एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।...