नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एम्स में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए फोन कर बुलाए जाने वाले डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर ऑनलाइन उपलब्ध होगा। इससे जरूरत पड़ने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर या नर्सिंग कर्मचारी मरीज के इलाज के लिए डॉक्टरों को आसानी से बुला सकेंगे। एम्स के निदेशक ने संस्थान के सभी सेंटर और विभागों को संस्थान के ऑनलाइन डैशबोर्ड पर ऑन कॉल डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। असल में अस्पताल के विभिन्न विभागों के वार्डों में भर्ती कई मरीजों को दूसरे विभाग के डॉक्टरों दिखाना पड़ता है। इसके अलावा किसी मरीज की हालत अचानक खराब होने पर भी डॉक्टर को फोन करके बुलाना पड़ता है। एम्स की इमरजेंसी में ज्यादातर इमरजेंसी मेडिसिन के रेजिडेंट डॉक्टर ट्यूटी पर होते हैं। वहीं, इमरजेंसी में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉ...