गोरखपुर, मई 11 -- गोरखपुर। संघर्ष विराम के बाद भी एम्स में तैयारियां जोरों पर है। इसे लेकर एम्स में शनिवार को कंट्रोल रूम बनाया गया। साथ ही दवाओं और उपकरणों की व्यवस्था बनानी शुरू कर दी गई है। कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने सभी डॉक्टरों, कर्मचारियों से व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। एम्स ने आपात स्थिति में इमरजेंसी में 30 बेड आरक्षित करने का फैसला लिया है। साथ ही वार्डों में भी बेड आरक्षित करने की बात कही है। दवाओं और उपकरणों की व्यवस्था के साथ ही कंट्रोल रूम भी बना दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...