देवघर, जून 23 -- देवीपुर, प्रतिनिधि। एम्स देवघर में 21 जून शनिवार को आपातकालीन सेवा शुरू होते ही आठ मरीज़ों ने एम्स में प्रवेश लिया और अपना इलाज कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपातकालीन सेवा शुरु होने के दिन रात्रि 12 बजे तक आठ मरीज़ अलग अलग बीमारियों से ग्रसित आपातकालीन सेवा के लिए पहुचें और अपना ईलाज कराए। आठ मरीज़ में से तीन मरीज़ को आईपीडी में भर्ती किया गया। जिसमें से एक गायनी में भर्ती हुआ और वहीं दो अन्य वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं शनिवार रात 11 बजे निजी एम्बुलेंस से गंभीर स्थिति में एम्स पहुंचे मरीज़ को प्राथमिक ईलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया। जबकि चार मरीज़ों काो इमर्जेंसी वार्ड में इलाज कर छुट्टी कर दी गई। एम्स देवघर में आपातकालीन सेवा हुआ शुभारंभ : एम्स देवघर में इमरजेंसी (आपातकालीन) सेवा का शुभार...