रिषिकेष, सितम्बर 16 -- एम्स ऋषिकेश प्रशासन ने सभी संविदा कर्मियों को पुनः बहाल करने पर सहमति जता दी है, जिनके पक्ष में न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के आदेश पारित किए गए हैं। जबकि, धरना दे रहे पूर्व संविदा कर्मियों को भी एम्स प्रशासन आउट सोर्सिंग एजेन्सी के माध्यम से शीघ्र ही कार्य पर ले लेगा। उप निदेशक (प्रशासन) कर्नल राजीव सेन रॉय ने बताया कि अपनी सेवाओं को जारी रखने संबंधी मांगों को लेकर धरना दे रहे संविदा कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल और एम्स प्रशासन के उच्चाधिकारियों के मध्य मंगलवार को वार्ता हुई। सभी बिन्दुओं पर चर्चा के बाद नीतिगत मामलों को देखते हुए एम्स प्रशासन ने बताया कि कुछ संविदा कर्मियों के पक्ष में न्यायालय द्वारा रेगलुर स्टाफ की नियुक्तियां होने तक यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश पारित किए हैं। न्यायालय के आदेशों का सम्मान ...