नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एम्स में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एक विशेष बाल दान अभियान आयोजित किया जा रहा है। यह जॉइन टुगेदर ट्रस्ट, और एम्स के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। यह अभियान कैंसर मरीजों के लिए आयोजित किया गया है, जिनकी कीमोथेरेपी के कारण बाल झड़ जाते हैं। दान किए गए बालों से उनके लिए विग तैयार की जाएंगी, जिससे उन्हें आत्मविश्वास और सम्मानपूर्ण जीवन जीने में मदद मिलेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति आकर एम्स के कम्युनिटी हॉल में शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाल कटवा सकता है और दान कर सकता है। इस दौरान एम्स के नर्सिंग ऑफिसर अमित ने बताया कि इस ड्राइव में हम डोनर से 10 से 12 इंच तक बाल दान करने को कहेंगे, लेकिन अगर वह इतने नहीं करना चाहता, तो 7 से 8 इंच तक दान कर...