रिषिकेष, अगस्त 18 -- उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने ऋषिकेश स्थित एम्स मार्ग पर स्थानीय लोगों को ही ठेलियां लगाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कुछ लोगों पर मार्ग पर ठेली लगाने वालों को परेशान करने की शिकायत की। ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम की ओर से अभियान चलाने की मांग की है। सोमवार को स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल से मिला। इस दौरान रावत ने बताया की एम्स के आसपास के स्थानीय लोग कई वर्षों से बाबा काली कमली के बगीचे के बाहर ठेली-पटरी लगाकर स्वरोजगार कर रहे हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। जिससे उनके स्वरोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि वहां स्थानीय लोगों को ही ठेली लगाने दिया जाए। ज्ञापन देने वालो...