सोनभद्र, जुलाई 11 -- गोविंदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सिंगरौली परिक्षेत्र में प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी ने एनजीटी में जनहित याचिका दाखिल की थी। सुनवाई करते हुए एनजीटी ने लगातार 6 बार राज्य सरकार की तरफ कोई जवाब ना देने पर 9 सितंबर को सूबे के मुख्य सचिव को एनजीटी में उपस्थित होकर मामले में सहायता करने को कहा है। अधिवक्ता सृष्टि अग्निहोत्री ने पिछले मंगलवार को सुनवाई के दौरान सोनभद्र के दक्षिणांचल में हवा, पानी में प्रदूषण और उससे उपजी स्वास्थ्य समस्या को रखा। उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे मामले है जिसमें राज्य सरकार की जवाब देही होती है, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई जवाब दाखिल नहीं किया है। जबकि यूपी और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपना जबाव दाखिल करते हुए कई स्थानों पर प्रदूषण बढ़न...