नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- एम्स भुवनेश्वर के एक लैब अटेंडेंट की सोमवार सुबह शहर में अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुधांशु खुंटिया के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि वह आउटसोर्सिंग के माध्यम से एम्स में लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार, खुंटिया अपनी मोटरसाइकिल से एम्स भुवनेश्वर जा रहे थे। सुबह करीब 8 बजे कुछ बदमाशों ने उनका पीछा किया और रणसिंहपुर के पास उन पर गोलियां चला दीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें एम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर, खंडगिरी पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को संदेह है कि खुंटिया की हत्या किसी पुरानी रंजिश के चलते की गई है। दोनों परिवारों के बीच झड़प भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने बत...