पटना, फरवरी 20 -- एम्स पटना में तीन से पांच मार्च तक पासपोर्ट बनाने के लिए शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान उन डॉक्टरों को सुविधा मिलेगी जिन्होंने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। ऐसे डॉक्टरों के लिए कागजात की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी ने दी। उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप केवल एम्स के डॉक्टरों के लिए लगाया जा रहा है। इससे पहले 12 से 14 फरवरी को पूर्णिया में मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया गया था। बता दें कि जहां पर अधिक संख्या में पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन होते हैं वहां पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...