रिषिकेष, अक्टूबर 13 -- एम्स ऋषिकेश के स्वच्छता विभाग ने सोमवार को ओपीडी क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान मरीजों, तीमारदारों ने संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा भदौरिया ने किया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छताकर्मियों ने एम्स में आने वाले मरीजों, तीमारदारों एवं अन्य लोगों को गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने का महत्व बताया। नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि उचित कचरा पृथक्करण न केवल संक्रमण नियंत्रण में सहायक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं अस्पताल की स्वच्छता बनाए रखने में भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नुक्कड़ नाटक के दौरान दर्शाया गया कि एक व्यक्ति द्वारा गीले और सूखे कचरे को एक ही डिब्बे में डालने की गलती की जाती है, जबकि, दूसरा व...