गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स ने पहली बार ब्रेन डेड डोनर के टिशू से मस्कुलर-टेंडिनस टिश्यू (अकिलीज टेंडन) का सफल प्रत्यारोपण किया है। ट्यूमर की वजह से महिला के दोनों पैरों के टेंडन पूरी तरह से निकाल दिए गए थे, जिसकी वजह से महिला अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही थी। कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता के निर्देशन में मुंबई स्थित नोवो टिशू बैंक एंड रिसर्च सेंटर से ब्रेन डेड डोनर का एलोग्राफ्ट (प्रत्यारोपित किया जानी वाली हड्डी और ऊतक) मंगवाकर सफल प्रत्यारोपण को अंजाम दिया गया है। एम्स के मुताबिक, गौरी बाजार देवरिया की रहने वाली महिला (40) के दोनों पैरों की पिंडलियों की मांसपेशी टेंडन अकिलीज में जबरदस्त सूजन और दर्द था। यह दर्द टेंडन अकिलीज से लेकर दोनों टखनों तक फैला हुआ था। परिजन इलाज के लिए एम्स...