गोरखपुर, सितम्बर 18 -- गोरखपुर। एम्स ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत गुरुवार को डुमरी खास की महिलाओं की जांच की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान अच्छेलाल ने किया। नोडल अधिकारी डॉ. आनंद मोहन दीक्षित ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं के लिए सभी जांच निशुल्क है। शिविर में रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच के साथ-साथ मुख एवंग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान 70 से अधिक महिलाओं की जांच की गई। इस मौके पर डॉ. प्रदीप खरया, डॉ. राम शंकर रथ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...