देवघर, मई 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर द्वारा 25 मई शुक्रवार को अपना 7 वां स्थापना दिवस और वार्षिक अनुसंधान पुरस्कार दिवस मनाया गया। जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। मौके पर एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक प्रो.डॉ.सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि यह चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में इसके जीवन का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था। संस्थान के निरंतर विकास और शैक्षणिक उपलब्धियों को मान्यता दी गई और चिकित्सा विज्ञान की उन्नति में संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और छात्रों के उत्कृष्ट योगदान पर प्रकाश डाला गया। स्वास्थ्य अनुसंधान मंत्रालय के सचिव सह भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने स्वास्थ्य अनुसंधान...