देवघर, जनवरी 28 -- देवघर,प्रतिनिधि। एम्स देवघर परिसर में रविवार को 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एम्स देवघर के निदेशक प्रो.डॉ सौरभ वार्ष्णेय द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित किया l इस दौरान एम्स देवघर के निदेशक ने स्वतंत्रता और गणतंत्र के महत्व को बताया। साथ ही भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अपने प्राणों का बलिदान देने वालों सपूतों को भी मौके पर याद किया l इसके साथ ही उन्होंने एम्स देवघर कि उपलब्धियों को याद करते हुए आने वाले दिनों में सेवाओं के विस्तार की प्रतिबद्धता को जताया l इस उपलक्ष्य में तीन नई सेवाओं को भी निदेशक द्वारा शुरू किया गया। जिसमें एम्स देवघर डिजिटल अकादमी (अड्डा), पल्मोनरी लैब एवं अमृत फार्मेसी का तीसरा आउटलेट शामिल है। ये तीनों सेवाएं आने वाले समय में मरीजों को सहूलियत प्रदा...