देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा सेंट जॉन्स एम्बुलेंस के सहयोग से एम्स देवघर परिसर में तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन एम्स देवघर के डीन शैक्षणिक डॉ. हरमिंदर सिंह, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. सत्य रंजन पात्रा, रजिस्ट्रार रत्नेश कुमार, रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र झा, मयंक राय एवं देवनन्दन झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर अतिथियों को उपहार स्वरूप पौधा प्रदान कर किया गया। इस दौरान सेंट जॉन्स एम्बुलेंस के मास्टर ट्रेनर अमृत लाल एवं शशांक ने कहा कि शिविर में सभी प्रशिक्षणार्थियों, आमजनों, चिकित्सा कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उप...