देवघर, अगस्त 1 -- देवघर कार्यालय संवाददाता एम्स देवघर के प्रथम दीक्षांत समारोह का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कार्यकारी निदेशक प्रो.डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि आगामी जनवरी 2026 से एम्स देवघर में पीएचडी कोर्स की शुरूआत की जा रही है। वर्तमान समय में 900 से अधिक छात्र-छात्राएं यहां अध्ययनरत हैं। 70 फीसदी फैकल्टी हैं। 35 विशेषज्ञ, 10 सुपर स्पेशलिटी, दिसंबर 2022 से ओटी सुविधा है। डायलिसिस, एमआरआई की सुविधा है। इमरजेंसी के साथ पोस्टमार्टम सेवा की शुरूआत भी कर दी गयी है। भविष्य में न्यूरो व कार्डियक पर काम होना है। मॉडर्न टेक्नोलॉजी मेथड से पढ़ाई करायी जाती है। मॉडर्न सुविधाएं हैं। देश की सेवा के लिए कम्युनिटी ट्रेनिंग महत्वपूर्ण है। रिसर्च को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। पांच साल में 400 प्रोजेक्ट पर काम किया गया है। 25...