नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, व.सं.। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर परिसर में लगे एक ट्रांसफार्मर में गुरुवार को धमाके के बाद आग लग गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के निदेशक ने बताया कि एम्स ट्रामा सेंटर से गुरुवार दोपहर करीब 3:34 बजे परिसर में मौजूद ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियों को भेजा गया। दमकल कर्मियों ने 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...