नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- डायबिटीज होने का पहला लक्षण ब्लड शुगर लेवल का ज्यादा होना माना जाता है। लेकिन एम्स के ट्रेंड गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट सौरभ सेठी ने बताया कि डायबिटीज की पहली निशानी तो दरअसल, पेट के आसपास में छिपी होती है। गट को सेकेंड ब्रेन बोला जाता है और इसकी हेल्थ का असर डाइजेशन से लेकर इम्यूनिटी और यहां तक कि मूड पर भी होता है। लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग गट हेल्थ के खराब होने से जुड़े लक्षणों को तब तक इग्नोर करते हैं जब तक कोई बड़ी समस्या ना बन जाए। गट के ऐसे ही वार्निंग सिग्नल्स को पहचानने में मदद कर रहे हैं एम्स ट्रेंड गैस्टोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर सौरभ सेठी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उन्होने कुछ लक्षणों को बताया है जो बताते हैं कि आपकी गट की खराब है और उन्हें सही समय पर समझकर हेल्थ को ठीक किया जा सके।गट देती है वार्निंग सिग्नल ...