गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता एम्स गेट पर टप्पेबाजों ने शुक्रवार की शाम कुशीनगर जिले की रहने वाली महिला को बातचीत में उलझाकर गहने निकाल लिए। बातचीत में उलझाने के बाद फरार हो गए। महिला ने एम्स थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी है। सीसी कैमरा फुटेज व सर्विलांस की मदद से पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र स्थित जयसिंह टेकरी, नौका टोला निवासी उर्मिला देवी शुक्रवार सुबह एम्स में उपचार कराने आयी थीं। डॉक्टर को दिखाने के बाद शाम चार बजे दवा लेकर लौटते समय वह गेट नंबर चार के पास बैठी थीं। तभी दो अज्ञात युवक उनके पास आए और बातचीत में उलझाकर आर्मी स्कूल के पास ले गए। महिला के मुताबिक आरोपितों ने झांसे में लेकर उनकी सोने की चेन, दोनों कान कुंडल, एक अंगूठी निकलवा लिए। कुछ देर बातचीत करने के बाद झांसा देकर भ...