गोरखपुर, नवम्बर 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में फोरलेन पर बुधवार भोर में करीब तीन बजे बड़ा हादसा हो गया। गोरखपुर की ओर जा रही एक कार तेज रफ्तार में किसी अज्ञात वाहन के पीछे से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में मौजूद चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाकर सभी घायलों को तेजी से अस्पताल भेजवाया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ...