गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सख्त जरूरत है। एम्स ने कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी सहित 88 डॉक्टरों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर 26 अक्तूबर तक देश भर के डॉक्टर आवेदन कर सकते हैं। इनमें 21 प्रोफेसर, 15 एडिशनल प्रोफेसर, 28 एसोसिएट प्रोफेसर और 24 असिस्टेंट प्रोफेसरों की वैकेंसी शामिल हैं। एम्स में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा हमेशा से ही छाया रहा है। इसे लेकर एम्स प्रशासन ने कई बार वैकेंसी निकाली, लेकिन सफलता नहीं मिली। हर बार केवल एक से दो विभागों के डॉक्टर मिलते थे। इस बार बड़े स्तर पर एक साथ 88 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें कुल 34 विभागों के डॉक्टर शामिल हैं। इनमें एनेस्थीसिया के तीन, बॉयोकेमिस्टी एक, कार्डियोलॉजी दो, कार्डियोलॉजी सर्जरी के एक, डर्माटो...