गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक बुधवार को रामलीला मैदान वर्ल्ड घाट स्थित कैंप कार्यालय में हुई। अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और मंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि एम्स गोरखपुर में छह वर्षों से कार्यरत 410 सुरक्षा कर्मियों को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। परिषद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि इन कर्मियों की रोजी-रोटी न छीनी जाए। परिषद अध्यक्ष ने बताया कि वे इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं और वहीं भाजपा मुख्यालय पर जाकर भी यह मुद्दा उठाएंगे। बैठक के बाद प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...