रिषिकेष, जून 5 -- किच्छा में निर्माणाधीन एम्स के सेटेलाइट सेंटर में कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा विशेषज्ञों ने श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच कर टेलिमेडिसिन कन्सलटेंसी के माध्यम से उन्हें जरूरी परामर्श भी दिया। एम्स ऋषिकेश द्वारा टेलिमेडिसिन सेवाओं को बढ़ावा देते हुए नियमित स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एम्स ऋषिकेश ने ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन) के सहयोग से एक टेलीमेडिसिन वैन सेवा की शुरुआत भी की है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इस सेवा के सहयोग से संस्थान द्वारा गुरुवार को ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में एम्स के निर्माणाधीन सेटलाइट सेंटर में परियोजना क...