देवघर, जून 5 -- देवीपुर प्रतिनिधि देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एम्स के लिए अधिग्रहित कुछ भाग की जमीन जिनका सीमांकन नहीं हो पाया था को लेकर एम्स के पूर्वी भाग पर मुख्य मार्ग से सटी जमीन का जिला व प्रखंड प्रशासन द्वारा सीमांकन कराया गया। एम्स प्रबंधन की ओर से पोल गाड़कर सीमा चिह्नित करा दी गयी है। वहां पर यह जमीन एम्स के अधिकृत है, लिखा फोटोयुक्त सूचना बोर्ड भी लगा दिया गया है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि एम्स की जमीन किस ओर से कहां तक है। वहीं दूसरी ओर रैयत द्वारा यह कार्य राजनीतिक दबाव में किए जाने की बात कही जा रही है। अपनी जमीन किसी भी हाल में देने के पक्ष में नहीं होने की बात कही है। एम्स की ओर जमीन पर किसी तरह के अवैध दखल-कब्जा और अतिक्रमण किए जाने पर विशेष चौकसी बरती गई है। अवैध दखल-कब्जा और अतिक्रमण किए जाने पर प्रशासन द्वारा मुक्त ...