रिषिकेष, नवम्बर 19 -- ऋषिकेश एम्स के नजदीक शिवाजीनगर तिराहे पर घोषित जीरो जोन एक बार फिर अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है। ठेली-रेहड़ी वालों द्वारा खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन इसे रोकने के लिए पुलिस और नगर निगम की टीमें मौके से नदारद हैं। बता दें कि जीरो जोन वह क्षेत्र होता है जहां किसी भी तरह की व्यावसायिक गतिविधि नहीं हो सकती। पार्किंग अतिक्रमण करना भी वर्जित होता है। बावजूद इसके, शिवाजी नगर तिराहे पर अवैध रूप से ठेली-रेहड़ी लगाने वालों के हौसले बुलंद हैं। एम्स जैसे महत्वपूर्ण संस्थान के प्रवेश द्वार के पास अतिक्रमण होने से पैदल चलने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। याद रहे, कुछ समय पहले ही पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने सख्ती दिखाते हुए यहां से अतिक्रमण ...