गोरखपुर, जुलाई 9 -- गोरखपुर। एम्स ने अपने नाइट शेल्टर (रैन बसेरा) के शुल्क को घटा दिया है। अब केवल 30 रुपये देकर रात में मरीजों के तीमारदार आराम कर सकते हैं। जबकि, पहले इसके लिए तीमारदारों को प्रति रात 75 रुपये देना पड़ता था। यह निर्णय दूरदराज़ से आए मरीजों और उनके तीमारदारों को राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है। बता दें कि एम्स में पूर्वांचल, बिहार तथा नेपाल तक के क्षेत्रों से आने वाले हजारों मरीजों और तीमारदार आते हैं। एम्स के नाइट शेल्टर में कुल 140 बिस्तरों की क्षमता है, जहां रुकने वालों को बिस्तर, कंबल, स्वच्छ पेयजल, साफ शौचालय और सुरक्षा के लिए गार्ड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। एम्स की कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने बताया कि एम्स का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसी दिशा मे...