देवघर, नवम्बर 1 -- देवीपुर। देवघर एम्स के नए डायरेक्टर प्रो.डॉ. नितिन गंगाने ने शुक्रवार शाम में योगदान किया। देवघर एम्स के निवर्तमान निदेशक प्रो.डॉ. सौरभ वार्ष्णेय से उन्होंने पदभार लिया। इस दौरान बुके देकर उनका स्वागत किया गया। प्रभार ग्रहण के बाद बैठक कर एम्स देवघर के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर एम्स के उपनिदेशक अभिक दास, मेडिकल सुप्रीडेंट सत्यरंजन पात्रा, प्रशासनिक अधिकारी साकेत बिहारी, प्रो.डॉ. दीपक कुमार, डीन प्रो.डॉ. हर्मेंद्र सिंह, प्रो.डॉ. अशोक कुमार, प्रो.डॉ. रत्नेश कुमार, प्रो. संजय कुमार, पुलब दत्ता समेत दर्जनों वरीय प्रोफेसर कई विभाग अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे। बताते चलें कि इससे पहले प्रो.डॉ. गंगाने देशभर के विभिन्न जगहों पर कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दे चुके हैं। पूर्व में महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान...