गोरखपुर, जून 21 -- सर्वोच्च गरिमा का प्रतीक माना जाता है सफेद उत्तरीय विशिष्ट अतिथि बैंगनी उत्तरीय में आएंगे नजर डिग्री और मेडल पाने वाले छात्र पीले रंग की उत्तरीय पहनेंगे गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स 30 जून को होने वाले पहले दीक्षांत समारोह को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में जुट गया है। भव्य दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड और उत्तरीय के रंगों का चयन कर लिया गया है। दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सफेद उत्तरीय में नजर आएंगी, जो सर्वोच्च गरिमा का प्रतीक होगा। विशिष्ट अतिथि बैंगनी उत्तरीय में नजर आएंगे। वहीं, एम्स की कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता नेवी ब्लू सैश में दिखेंगी। संकाय सदस्य लाल उत्तरीय में नजर आएंगे। दीक्षांत समारोह में डिग्री और मेडल लेने वाले छात्र पीले रंग का उत्तरीय पहनेंगे। एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में...