मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली एम्स के डॉक्टर के साथ मिलकर बच्चों की मेंटल हेल्थ सुधारी जाएगी। सीबीएसई के सभी स्कूलों में 4 अक्टूबर से इसकी शुरुआत की जा रही है। इसमें शिक्षकों को एम्स के डॉक्टर ट्रेनिंग देंगे। केस स्टडी के साथ इसमें बताया जाएगा कि किस तरह खान-पान और स्क्रीन टाइम से बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। कोविड के बाद से लगतार इस पर सीबीएसई ही नहीं शिक्षा मंत्रालय भी सर्वे करा रहा है। सीबीएसई के एक्सपर्ट डा. प्रमोद कुमार बताते हैं कि 60 से 65 फीसदी बच्चे किसी ना किसी वजह से छोटी से बड़ी मेंटल हेल्थ से जूझ रहे हैं। मेंटल हेल्थ केवल तनाव से नहीं हो रहा, बल्कि खान-पान और स्क्रीन टाइम से असर पड़ रहा है। इसलिए सीबीएसई और एम्स का समझौता हुआ है, जिसके तहत बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने को ले...