देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। एम्स, देवघर के अध्ययनरत एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को शनिवार को राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोगों से संबंधित कार्य-प्रणाली, बचाव एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र-छात्राएं अपने शैक्षणिक भ्रमण पर जिला भीबीडी (ब्लॉक वैक्टर बॉर्न डिजीज) कार्यालय पहुंचे थे। जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, देवघर के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार यादव ने की, जबकि विस्तृत जानकारी जिला भीबीडी सलाहकार डॉ. गणेश कुमार यादव ने साझा की। इस अवसर पर एम्स के सीएफएम विभाग के सीआर डॉ. आकाश दास गुप्ता, इंटर्न डॉ. अभय शर्मा, एमएसडब्ल्यू डॉ. रणवीर कुमार बिट्टू सहित एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण क...