रिषिकेष, फरवरी 18 -- एम्स ऋषिकेश के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग की ब्रोंकोस्कोपी प्रयोगशाला में सात वर्षीय बच्चे के फेफड़े में फंसे पेंच को निकालकर चिकित्सकों ने उसे जीवनदान दिया है। बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है। पल्मोनरी मेडिसिन विभाग की आचार्य डॉ. रुचि दुआ के अनुसार संस्थान के बालरोग विभाग के चिकित्सक डॉ. व्यास कुमार राठौड़ की ओर से जानकारी प्राप्त हुई कि भरतनगर रुड़की हरिद्वार निवासी सात वर्षीय बच्चे रेहान को उसके परिजन ओपीडी में परीक्षण के लिए लाए हैं, जिसकी जांच में ज्ञात हुआ है कि बच्चे के फेफड़े में पेंच फंसा हुआ है। उसे बीते 15 दिनों से उल्टी और खांसी की शिकायत है। इसके बाद बच्चे की जांचें कराई गईं, जिसमें उसकी छाती के एक्स-रे एवं सीटी स्कैन में बच्चे के फेफड़े में एक पेंच दिखाई दिया। परिजनों से पूछे जाने पर उन्हें बताया गया कि बच्चे ...