देवघर, अप्रैल 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज देवघर का 7 सदस्यीय शिष्टमंडल शनिवार को भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर के कार्यकारी निदेशक प्रो.डॉ.सौरभ वार्ष्णेय से मिला। इस दौरान समाज द्वारा प्रकाशित स्मारिका उन्हें भेंट की गई। मौके पर डायविटीक फुट अल्सर इलाज के लिए एम्स द्वारा किए गए सफल अनुसंधान तथा प्राथमिकता के आधार पर पेंशनर भवन में ईएनटी विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर पेंशनरों का नियमित जांच करने के लिए शिष्टमंडल द्वारा आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी गई। साथ ही शिष्टमंडल द्वारा भविष्य में आंख एवं ऑर्थो संबंधी बीमारियों के लिए शिविर आयोजित करने तथा पेंशनरों के लिए फूल बॉडी जांच का प्रावधान सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया गया। एम्स के कार्यकारी निदेशक द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए निकट भविष्य में आग्रह को पूरा करने के...