गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता एम्स के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर इलेक्ट्रिकल रिजूरोहित श्रीवास्तव को पद से हटा दिया गया है। एम्स ने उन्हें इस पद के लिए अयोग्य माना गया है। वह सीपीडब्लूडी विभाग से प्रतिनियुक्ति पर मई 2024 में एम्स में आए थे। उनकी योग्यता के खिलाफ पिछले वर्ष नवंबर में शिकायत की गई थी। छह सितंबर 2023 को एम्स में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई। यह पद लेवल 11 का है और सातवें वेतन आयोग में ग्रेड पे 67700-208700 है। इस पर नियुक्ति के लिए रिजूरोहित समेत पांच अन्य लोगों ने आवेदन किया था। इसके बाद रिजूरोहित की 24 मई 2024 को नियुक्ति की गई। इस दौरान मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से शिकायत में कहा गया कि रिजूरोहित श्रीवास्तव की नियुक्ति के नाम पर एम्स में खेल किया गया है। ...