देवघर, जुलाई 11 -- देवीपुर प्रतिनिधि एम्स के बहुमंजिले आवासीय भवन के 5वीं तल से छलांग लगाने के कारण एम्स देवघर में एमबीबीएस- 2022 बैच के अध्ययनरत छात्र ध्रुव कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। एम्स के आईसीयू वार्ड में भर्ती छात्र का इलाज एम्स के डॉक्टरों की टीम कर रही है। छात्र ध्रुव कुमार मध्य प्रदेश के अशोक नगर का निवासी है। एम्स के निदेशक प्रो.डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने बताया है कि घायल छात्र ध्रुव कुमार को आईसीयू में भर्ती कर गहन इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद उसके माता-पिता को भी बुला लिया गया है। गंभीर रूप से घायल छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है। फिलहाल संबंधित डॉक्टरों की टीम समुचित इलाज में जुटी है। वहीं दूसरी ओर देवीपुर थाना पुलिस घटना को लेकर गहन छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...