गोरखपुर, नवम्बर 23 -- गोरखपुर। एम्स का सीटी स्कैन मशीन में तकनीकी खराबी के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से मरीजों की जांच फिलहाल बंद कर दी गई है। एम्स प्रशासन ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि संस्थान सीटी स्कैन मशीन के निर्माता सिएमेंस कंपनी से संपर्क कर मरम्मत प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने के लिए काम कर रही है। कंपनी ने बताया है कि मशीन में कुछ पुर्जे ऐसे हैं जो भारत में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इन पुर्जों को जर्मनी से मंगाया जा रहा है। जर्मनी से आते ही मशीन को सही कर दिया जाएगा। ऐसे में एम्स प्रशासन ने अपील की है कि मरीज और उनके परिजन सहयोग करें। साथ ही जिन मरीजों की सीटी स्कैन जांच होनी थी वह अपनी वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए अस्पताल की हेल्पलाइन अथवा संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस...