वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 10 -- एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता का व्हाट्सएप नंबर साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। हैकर ने खुद को कार्यकारी निदेशक बताते हुए व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों से रुपये की मांग शुरू कर दी। एक एमबीबीएस छात्र ने 50 हजार रुपये की मांग की गई। जानकारी के अनुसार, डॉ. विभा दत्ता ने ऑनलाइन कुछ सामान बुक किया था, जिसकी डिलिवरी शुक्रवार को होनी थी। सुबह डिलीवरी बॉय ने फोन कर पता पूछा, लेकिन पते पर डिलिवरी करने में असमर्थता जताते हुए उनसे मोबाइल नंबर ले लिया। आरोप है कि इसी दौरान साइबर अपराधी ने उस नंबर का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद आरोपी ने कार्यकारी निदेशक की पहचान का दुरुपयोग करते हुए उनके परिचितों और संस्थान से जुड़े लोगों से संपर्क कर रुपये की मांग शुरू कर दी। इसी क्रम ...