गोरखपुर, दिसम्बर 6 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स के इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टरों पर मरीज और उनके तीमारदारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। नंदानगर के रहने वाले कृष्णा सिंह ने आरोप लगाया कि उनके घर के बगल के पड़ोस में रहने वाले दिवाकर तिवारी (14) का एक्सीडेंट हो गया। मरीज को इलाज के लिए शुक्रवार की देर रात साढ़े आठ बजे के आसपास एम्स के इमरजेंसी वार्ड में लेकर आए। आरोप है कि इमरजेंसी में तैनात जूनियर डॉक्टर ने इलाज से मना कर दिया। इसका परिजनों ने विरोध किया तो पर्चा फेंक दिया। इस पर इस पर नाराज परिजनों ने हंगामा करते हुए 112 नंबर पुलिस को बुला लिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह इलाज शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि कृष्णा सिंह घायल किशोर का पर्चा बनाकर इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, तो ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर परिजनों से दुर्व्यवहार करत...