सीतापुर, जनवरी 19 -- सीतापुर, संवाददाता। नकली नोट का गिरोह एम्स से एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई करने वाला डॉ. अल्तमश चला रहा था। पढ़ाई के बाद कुछ समय उसने एम्स में नौकरी भी की। डॉ. अल्तमश की तलाश में सीतापुर पुलिस की दिल्ली और लखनऊ में दबिश दे रही है। जल्द ही एक टीम उसके गृह जनपद देवरिया भी जाएगी। आरोपी पहले भी धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में कई दिल्ली, बहराइच व सीतापुर से जेल जा चुका है। सीतापुर पुलिस ने रविवार को बिसवां स्थित गुलजार शाह मेले में नकली नोट खपाने वाले भाई - बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज था। गिरोह में अभी कई बड़े लोगों का नाम सामने आ सकता है। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि नकली नोट के मामले में रामपुर कला के शंकरपुर मजरा कन्दुनी निवासी अमित भार्गव व इमलिया सुल्तानपुर के हथिया मल्हपुर निवासी उसकी बहन सोनेश्वरी भार्गव को पहले ही ...