गोरखपुर, मई 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दृष्टिबाधित छात्रों के आंखों की जांच कराने की अनोखी पहल स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की है। इसके तहत विभाग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सहयोग से दृष्टिबाधित बच्चों के आंखों की जांच कर रहा है। इसकी पहली कड़ी में मंगलवार को बसंतपुर के लालडिग्गी स्थित स्पर्श दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज में नेत्ररोग जांच कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में एम्स, 100 बेड टीबी अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम मौजूद रही। इस शिविर में 51 बच्चों के आंखों की जांच और 51 बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जांच हुई। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने स्वास्थ्य शिविर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि आंखों की स्क्रीनिंग के आधार पर जिन बच्चों में दृष्टि संबं...