गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स और एयरफोर्स अस्पताल शोध सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे। इसे लेकर दोनों संस्थानों के बीच करार हुआ है। एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता की पहल पर यह समझौता हुआ है। माना जा रहा है कि दोनों संस्थानों के बीच इस करार से पूर्वांचल सहित बिहार, नेपाल के मरीजों को काफी फायदा होगा। एम्स में पूर्वांचल सहित बिहार, नेपाल से मरीज इलाज के लिए आते हैं। वहीं, दूसरी तरफ एयरफोर्स अस्पताल पूर्वांचल के सैनिकों के लिए सबसे बड़े चिकित्सा संस्थानों में शुमार है। एयरफोर्स अस्पताल में मरीजों की संख्या भी अच्छी है। ओपीडी भी अच्छी चलती है। करार के तहत एम्स के डॉक्टर एयरफोर्स अस्पताल जाकर मरीजों का इलाज कर सकेंगे। एयरफोर्स अस्पताल के डॉक्टर भी इलाज सह...