हाथरस, जुलाई 16 -- श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर कॉलेज में विद्यालय की प्रतिमाशाली पूर्व छात्रा रेशु गौड का एम्स, ऋषिकेश में हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी (केन्सर) विकित्सा में शोध कार्य चयन होने पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। छात्रा ने विद्यालय में वर्ष 2016 में इण्टरमीडिएट परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। उसके उपरांत उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा एवं स्कूल ऑफ लाइव सांइस, खंदारी कैम्पस, आगरा से एमएससी (माइको बायोलॉजी) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की और इसके उपरात उनका भारत के विकित्सा क्षेत्र में प्रतिष्ठित ऑल इण्डिया इन्सटीयूट ऑफ मेडिकल साइस ऋषिकेश में कैन्सर जैसे गम्भीर एवं जटिल रोग के निवारण हेतु शोध कार्य (पीडी) में चयन हो गया। छात्रा के पिता हेमन्त शर्मा महात्मा गांधी इण्टर कॉम में शिक्षक हैं एवं इनकी माँ पूर्णिमा शर्मा राज्य...