गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर। एम्स की स्थापना के समय से कार्यरत 410 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्ति का खतरा मंडरा रहा है। विगत दिनों सुरक्षा कर्मियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सेवा समाप्त न किए जाने की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गुहार लगाई थी। सुरक्षाकर्मियों की अगुवाई कर रहे अजय पांडे और अखिलेश मणि त्रिपाठी ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल से फोन कर सभी 410 सुरक्षा कर्मियों की सेवा बचाने की बात की। इस पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ट्वीट कर उनकी सेवा बचाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...