गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर। ताइपे ताइवान में आठवीं एशिशन ओशनिक कांग्रेस ऑफ क्लिनिकल न्यूरोफिजियोलॉजी (एओसीसीएन) कांफ्रेंस का सफल आयोजन किया यगा। इस कांफ्रेंस में एम्स की फिजियोलॉजी विभाग की एडिशन प्रो. डॉ. संगीता गुप्ता ने न्यूरोफिजियोलॉजी पर शोध पेपर भेजा था। जिस पर डॉ. संगीता को शोध पेपर प्रस्तुत करने पर सिल्वर मेडल (द्वितीय पुरस्कार) मिला है। पुरस्कार के साथ 300 डालर का ट्रैवेल ग्रांट और 100 डालर पुरुस्कार के रूप में मिले हैं। इससे पूर्व डॉ. संगीता को एक्सीलेंस इन न्यूरोफिजियोलॉजी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इस उपलब्धि पर एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने डॉ. संगीत को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...