गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- गोरखपुर। एम्स में अब खून और पेशाब की जांच कराने वाले मरीजों के मोबाइल नंबर पर रिपोर्ट मिलेगी। एम्स प्रशासन मरीजों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया है। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर पीडीएफ रिपोर्ट भेजा जाएगा। इसके बाद से मरीजों को रिपोर्ट के लिए एम्स में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही मरीजों के पास रिपोर्ट की कॉपी न मिलने पर डॉक्टर इसी रिपोर्ट के जरिए देख सकेंगे। 10 दिसंबर से एम्स के डॉक्टरों ने खुद ही खून और पेशाब सहित 100 से अधिक जांचें शुरू कर दी है। पहले से व्यवस्था दुरुस्त रखने का फायदा यह हुआ कि मरीजों को अब परेशान नहीं होना पड़ रहा है। बायोकेमिस्ट्री विभाग 200 रुपये तक की जांच मुफ्त कर रहा है। साथ ही एम्स पेपरलेस काम की दिशा में भी काम कर रहा है। इसी कड़ी में यह फैसला लिया गया है। एम्स की कार्यकारी निदेशक ...