सीवान, अगस्त 4 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली गांव से एम्बुलेंस लिखे वाहन से पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में शराब के कार्टून जब्त किए थे। इस मामले में पुलिस ने एम्बुलेंस को जब्त करते हुए तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एम्बुलेंस लिखे वाहन द्वारा शराब की खेप आने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस बल द्वारा माहपुर मोड़ पर इंतेज़ार किया जाने लगा। तेज गति से सीवान की तरफ से आ रही एम्बुलेंस में सवार लोगों ने पुलिस को देख वाहन को सहुली गांव की तरफ मोड़ लिया। दो किमी जाने के बाद वाहन सहुली में पंक्चर हो गई तो वहां छोड़कर सभी फरार हो गए। पीछा करती आई पुलिस बल ने एम्बुलेंस की तलाशी ली तो उसमें से 90 कार्टून शराब बरामद हुआ। जिसके बाद हुसैनगंज थाने में शराब विक्रेता आन्दर थाना क्षेत्...