रायबरेली, जुलाई 12 -- रायबरेली,संवाददाता। शुक्रवार को जिला अस्पताल से एम्स के लिए रेफर की गई बीमार को एम्बुलेंस से ले जाते समय चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इससे जहां साइकिल सवार बुजुर्ग घायल हो गया तो वहीं सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से एम्बुलेंस टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी एम्बुलेंस से बीमार महिला को एम्स पहुंचाया। पुलिस के अनुसार एम्बुलेंस चालक शराब के नशे में था। शुक्रवार देर रात जिला अस्पताल से एम्स के लिए रेफर की गई बीमार महिला को एम्स भेजा गया। शराब के नशे में धुत एम्बुलेंस चालक पूरी सड़क में लहराते हुए वाहन चला रहा था। इसी बीच मामा चौराहे के पास स्थित ओवरब्रिज से उतरने के बाद एम्बुलेंस चालक विपरित दिशा में एम्बुलेंस लेकर जा रहा था। वहीं बीमार महिला एम्बुलेंस में तड़प रही थी। हाईवे पर विपरित दिशा से आ रही एम्बुलेंस स...