प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 8 -- हथिगवां। हथिगवां थाना क्षेत्र के टिकुरी दशरथपुर गांव निवासी संजय कुमार की 29 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी गर्भवती थी। रविवार शाम उसे प्रसव पीड़ा हुई तो संजय ने एंबुलेंस बुलाई। अस्पताल ले जाते समय बहादुरपुर के पास सुमित्रा को तेज दर्द शुरू हो गया। एंबुलेंसकर्मी एमटी सुशील कुमार और पायलट तेज नारायण यादव ने एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। सुमित्रा ने बेटी को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित सीएचसी में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...