कन्नौज, नवम्बर 19 -- तालग्राम, संवाददाता। क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी तालग्राम में तैनात 108, 102 एंबुलेंस कर्मी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। बुधवार को दर्जनों आशा बहनों ने स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. कुमारिल मैत्रेय को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि एंबुलेंस कर्मी न सिर्फ उनके साथ अभद्रता करती है। बल्कि मरीज न लाने पर नौकरी से निकालने की धमकी भी देता है। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे गांव-गांव जाकर गर्भवती महिलाओं, नवजात बच्चों, बीमार मरीजों और अन्य जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का काम करती हैं। ऐसे में एम्बुलेंस सेवा उनके कार्य का महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन एंबुलेंस कर्मी सहयोग करने के बजाय आए दिन दुर्व्यवहार करती है। आशाओं का कहना है कि कई बार फोन करने पर वह एम्बुलेंस भेजने से कतराती है, और उल्टा गाली-गलौ...