कन्नौज, जून 22 -- तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस से पर दुघर्टनाग्रस्त वाहनों के घायलों को समय पर अस्पताल पहुचाने का काम करने के साथ यूपीडा एंबुलेंस के पायलट और ईएमटी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल जनपद औरैया के छतरपुर निवासी भानु प्रताप गुप्ता रविवार को अपने परिवार के साथ इटावा से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। तभी उनकी कार एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 174 के करीब डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चला रहे भानु प्रताप गुप्ता व कार में सवार उनकी पत्नी दामनी, पुत्री अंकिता व ऋतिका घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस वे के कर्मियों ने कार से निकालकर यूपीडा एंबुलेंस से मेडिकल कालेज तिर्वा भेज दिया। इसी दौरान एंबुलेंस में पत्नी का हैंडबैग एंबुलेंस में छूट गया। बैग में सोने की पांच अंग...